Yogi सरकार में हुआ कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल Anandiben Patel ने दिलाई 4 मंत्रियों को शपथ
Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट विस्तार हुआ है. अब उत्तर प्रदेश में मंत्रियों की संख्या बढ़कर अब 22 हो गई है. मंगलवार (5 मार्च) को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 4 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अनिल कुमार, भाजपा नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा शामिल है.
यूपी में हुआ कैबिनेट विस्तार
कैबिनेट विस्तार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद थे. कैबिनेट विस्तार से पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा.
ये भी पढ़ें: Kolkata HC जस्टिस का पहले इस्तीफा, फिर बोले- BJP में जाऊंगा, तारीख भी बताई
लोकसभा को देखते हुए कैबिनेट विस्तार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जो लोग आज मंत्री बनने जा रहे हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नए मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं. जब भी सपा-बसपा सत्ता में आई, उन्होंने लोगों को लूटा है. बीजेपी सत्ता में आने पर गरीबों की सेवा करती है. कानून का राज है, सुरक्षा है, निवेशक और बेहतर सड़कें, हवाई संपर्क है.
ये भी पढ़ें:- Maldives ने भारत को दिखाई लाल आंख, President Muizzu बोले- 10 मई तक भारतीय सैनिक देश छोड़ दें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.