Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में नई परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का नया फॉर्मूला बताया. उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी में 14,000 नई परियोजनाओं की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी में उत्तर प्रदेश का नया मतलब बता डाला. यूपी के मुख्यमंत्री ने यूपी का नया मतलब अल्टीमेटेड पोटेंशियल बताया.
क्या बोले सीएम योगी
इस सेरेमनी के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज नए उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. सीएम योगी ने आगे कहा कि “देश और दुनिया के उद्योग जगत ने हम पर और हमारी नीतियों पर विश्वास जताया. उत्तर प्रदेश को अब तक लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. आज इन्हीं प्रयासों को धरातल पर उतारने का उत्सव है. नया उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से अब उद्यम प्रदेश बनकर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.”
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पर क्या बोले अखिलेश? पेपर लीक मामले में कही ये बात
राजनाथ सिंह ने क्या कहा
वहीं इस समिट में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं उसका परिणाम ही है कि आज यहां ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह हो रहा है. PM मोदी के मार्गदर्शन और CM योगी के नेतृत्व में जिस तरह उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है उससे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा.”
ये भी पढ़ें:- PM Modi ने संभल के कल्कि धाम की रखी नींव, सुप्रीम कोर्ट याचिका को लेकर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.