Yogi Adityanath in Ujjain: चुनावी राज्य में योगी आदित्यनाथ और मीडिया में बेचैनी, आखिरकार योगी मध्य प्रदेश क्यों आए है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक कर रुद्राक्ष और मखाने की माला पहनाकर वस्त्र अर्पित किए. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी का यह मध्य प्रदेश दौरा पूरी तरह से धार्मिक था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान न ही किसी नेता से मुलाकात की और न ही मीडिया से कोई बात किया.
सीएम योगी ने किया महाकाल का दर्शन
दरअसल महंत योगी आदित्यनाथ ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का दर्शन किया. उसके ठीक बाद महंत योगी नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल माने जाने वाले राजा भर्तृहरि की गुफा पर पहुंचे, वहां उन्होंने गुरुजनों को प्रणाम किया. वहीं योगी आदित्यनाथ करीब 30 मिनट तक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में रहे. वहां उन्होंने विधि-विधान के साथ बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया और उन्हें यज्ञोपवित चढ़ाई. गर्भगृह में दर्शन के पश्चात योगी आदित्यनाथ नंदी हॉल में पहुंचकर नंदी जी का पूजन अर्चन करने के बाद उनके कानों में मनोकामना भी कहीं.
ये भी पढ़ें- जल्द बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी Janhvi-Tiger की जोड़ी, जानें किस फिल्म में साथ आ रहे हैं दोनों?
योगी का सम्मान त्रिशूल भेंट करके
पिछले दो दिनों से उज्जैन प्रशाशन योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा था. जिसके पीछे का करब है योगी को महाकालेश्वर मंदिर के साथ ही नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल भर्तृहरि गुफा पर आसानी से दर्शन करवाया जा सके. बता दें कि नाथ संप्रदाय के प्रमुख और अखिल भारतीय बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ को भर्तृहरि गुफा के महंत रामनाथ महाराज ने 51 किलो पीतल का त्रिशूल भेंट कर उनका सम्मान भी किया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों से मुलाकात की और फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें- पहले राज्य में छिड़ा पोस्टर वॉर, Kamalnath को दिखाया ‘हैवान वाला जवान’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.