यूपी में लागू होगी पीएम सूर्य घर योजना, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

0

Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को पीएम सूर्य घर योजना का एलान किया. इस एलान के साथ ही कई लोगों को अब बिजली के बिल में काफी कमी देखने को मिलेंगी. वहीं अब इस स्कीम का फायदा उत्तर प्रदेश की जनता भी उठा सकती है. इस योजना के तहत उनके भी बिजली के बिल में भारी कमी देखने को मिलेगी. इस योजना को लागू करने के लिए योगी सरकार ने भी पूरा जोर लगा दिया है. इसकी जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी.

सीएम योगी ने क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा “आमजन की खुशहाली और पर्यावरण की बेहतरी के लिए सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना’ आरंभ की है. ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने जा रही इस युगांतरकारी योजना के द्वारा प्रतिमाह 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली से 01 करोड़ घर रोशन होंगे.”

ये भी पढ़ें:- राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी सूची करी जारी, इस सीट से केंद्रीय मंत्री का नाम तय

इतने हैं उपभोक्ता

वहीं आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इस जनहितकारी योजना से लाभान्वित होने के लिए आप सभी http://pmsuryaghar.gov.in पर शीघ्र आवेदन करें. सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित तथा आमजन को बिजली बिल में राहत प्रदान करती इस लोक-कल्याणकारी योजना के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री!” वहीं अगर उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ता की बात करे तो रहे में कुल 3 करोड़ 35 लाख कंज्यूमर हैं. इस योजना के बाद राज्य के लोगों को भरी राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- कतर से छूटे 8 जवान, इस व्यक्ति ने रची पूरी कहानी, भारत की कूटनीति की हो रही तारीफ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.