Year Ender Virat Kohli: रन मशीन कोहली के लिए साल 2023 बेहद खास, पूरे साल लगाईं रिकार्ड्स की भरमार

0

Year Ender Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली के लिए 2023 बेहद शानदार साल रहा. इस साल उन्होंने ऐसे कारनामे किए जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा. इस साल रन मशीन कोहली ने क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया दरअसल, 2019 से 2022 तक विराट खराब फॉर्म से जूझते रहे. उनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन कहा जाता है कि जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी वापसी करता है तो वह पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ भी हुआ.

साल 2023 में विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने 2023 में तीनों फॉर्मेट में कुल 36 मैच खेले. इस दौरान 36 पारियों में कुल 2048 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 66.06 रहा है. इस साल उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का 49वें वनडे शतक का रिकॉर्ड को तोड़ा. विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शतक लगाया और अपने करियर के 50 वनडे शतक पूरे किए.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जलवा

विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने अपने बल्ले का जादू दिखाया. उन्होंने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 95.62 की औसत से सर्वाधिक 765 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप का खिताब भी मिला.

साथ ही इस साल विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपना दमखम दिखाया और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए हैं. इनमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- शादी में Sara Tendulkar ने दिए कातिलाना पोज, सचिन की लाडली के साथ नजर आए ओरी

7 कैलेंडर वर्षों में 2 हजार रन

विराट कोहली दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7 कैलेंडर वर्षों में 2 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं. विराट ने पहली बार साल 2012 में 2 हजार रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

टेस्ट में भी दमदार आंकड़े

विराट ने 2023 में टेस्ट में भी कमाल किया. इस साल कोहली ने 7 टेस्ट मैच खेले और 55.70 की बल्लेबाजी औसत से 557 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी पूरे किये.

ये भी पढ़ें- PM Modi In Ayodhya: भगवान राम की नगरी में PM Modi का भव्य स्वागत, पेंटिंग्स और भित्तिचित्रों से सजा अयोध्या धाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.