कोर्ट में सुनवाई के दौरान कक्ष में पहुंचा Yasin Malik, कोर्ट प्रशासन में मचा हड़कंप

0

Yasin Malik: आतंकी गतिविधियों (Terror Funding) मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक (Yasin Malik) की शुक्रवार यानि (21 जुलाई) को बिना किसी अनुमति के सुप्रीम कोर्ट में पेशी से कोर्ट व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यासीन मलिक भाग सकता था, या उसे जबरन अगवा किया जा सकता था और उसकी हत्या भी हो सकती थी.”

सॉलिसिटर जनरल ने गृह सचिव को लिखा पत्र

यासिन मलिक (Yasin Malik) के सुप्रीम कोर्ट को बिना सुरक्षा पेश होने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ‘सुरक्षा में कमी’ को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, कि मेरा स्पष्ट मानना है, कि सुरक्षा में पूरी तरह से खामी हुई है। यासीन मलिक जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाया गया। ऐसे में, बिना किसी आदेश व बगैर सुरक्षा के सुप्रीम कोर्ट में पेश होना बड़ी चूक है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 500वें मैच में King Kohli का शतक, तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, देखें Video

सुनवाई कक्ष में पहुंचा यासीन मलिक

जिस वक्त पर यासीन मलिक कोर्ट रूम में पहुंचा। उस वक्त सुनवाई चल रही थी। इसी को देखते हुए कोर्ट में मौजूद तमाम लोग यासीन मलिक को देखकर दंग रह गए। जिसके बाद सॉलिसिटर जनरल ने इसे एक भयावह घटना बताया। जिससे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बिना किसी आदेश के इस तरह से यासीन मलिक का पहुंचना संदेहास्पद था। इसके कोर्ट ने आदेश जारी किया कि यासीन मलिक को कोर्ट में बात रखने के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.