Yashasvi Jaiswal ने लगाई Test Rankings में लंबी छलांग, विराट कोहली से हैं सिर्फ 2 पायदान दूर

0

Yashasvi Jaiswal Test Ranking: भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को उनके हालिया प्रदर्शन की वजह से टेस्ट रैकिंग में बड़ा फायदा मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में यशस्वी का बल्ला खूब रन बरसा रहा है. जिसकी वजह से जायसवाल अब भारतीय दिग्गज विराट कोहली से टेस्ट रैंकिंग में सिर्फ 2 पायदान ही दूर हैं. आईसीसी के द्वारा जारी हालिया टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल तीन स्थान के फायदे के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, जिसकी वजह से वे 9वें पायदान पर आ गए है.

टॉप-5 में नहीं है कोई भारतीय

बता दें कि, टेस्ट रैंकिंग के टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन 893 की रेटिंग के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 818 की रेटिंग के साथ मौजूद हैं. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट 799 रेटिंग के साथ, चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल 780 रेटिंग के साथ और पाकिस्तान के बाबर आज़म 768 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 744 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर हैं. यशस्वी जायसवाल 727 रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Taapsee Pannu जल्द बनेंगी दुल्हनिया! बॉयफ्रेंड संग लेंगी अब सात फेरे

आग उगल रहा जायसवाल का बल्ला

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है. सीरीज़ में चार टेस्ट हो चुके हैं, जिसके बाद वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 93.57 की औसत से 655 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:- NCB का भारतीय नौसेना के साथ समंदर में बड़ा एक्शन, पकड़ी 3000 किलो से ज्यादा ड्रग्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.