Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड और भारत के बीच विशाखापत्तनम में चल रहे टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया. जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में ये पहला दौरा शतक था. इस युवा खिलाड़ी ने इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. युवा खिलाड़ी जायसवाल की बल्लेबाज़ी देश सभी ने जम कर प्रशंसा भी की.
जड़ा दोहरा शतक
इस दोहरे शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल अभी 22 साल और 37 दिन के हैं. वहीं यशस्वी की बात करे तो विशाखापत्तनम में हो रहे इस मुकाबले में वो काफी फायदेमंद साबित हुए, एक ओर जहां सभी बल्लेबाज एक कर एक पवेलियन लौट रहे थें वहीं जायसवाल मैदान पर टिके हुए थे. जायसवाल ने पहले इनिंग में 290 गेंदों में 209 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला
पहले स्थान पर ये भारतीय
वहीं बता दें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहें हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में खेलते हुए उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 21 साल 35 इन के कांबली ने ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं दूसरा स्थान भी उन्ही के नाम है. कांबली जब 21 साल 55 दिन के थें तब उन्होंने जिम्बावे के खिलाफ खेलते हुए 227 रन बनाए थें.
ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.