Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India

0

Yashasvi Jaiswal: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंटरनेशनल टी20 मैच में अपना पहला शतक लगाया. जयसवाल ने महज 48 गेंदों में 100 रन की पारी खेली.

इस धमाकेदार शतक की बदौलत उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जिस पर जयसवाल ने कहा, “मैं व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचता, मैं हमेशा टीम के लिए उच्च स्ट्राइक रेट से स्कोर करने के बारे में सोचता हूं.”

जयसवाल ने तोड़ा गिल का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के बल्लेबाज जयसवाल ने टी20ई प्रारूप में भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया. उन्होंने 21 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया. सलामी बल्लेबाज ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान यशस्वी ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. इस शतक के साथ, जयसवाल ने भारत के लिए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने के शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जयसवाल ने ये रिकॉर्ड महज 21 साल 279 दिन की उम्र में हासिल किया. गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा हैरतअंगेज शतक, नेपाल को दिया 203 रनों का लक्ष्य

नेपाल को 23 रनों से हराया

भारत की पारी की बात करें तो जयसवाल को छोड़कर सिर्फ रिंकू सिंह को टाइमिंग के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा. केकेआर के बल्लेबाज ने सिर्फ 15 गेंदों में 37 रन बनाए और पारी के अंत में भारत को पारी को अच्छी तरह खत्म करने में मदद की. जिसके सामने नेपाल की टीम इस बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने फिर की Babar Azam की तारीफ, कहा- वर्ल्ड कप में ठोकेंगे 3-4 शतक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.