डेब्यू मैच में शतक लगाकर भावुक हुए Yashasvi Jaiswal, माता-पिता को किया याद
Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. जहां यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. चौके के साथ पारी की शुरुआत करने वाले जयसवाल ने पहले संभलकर खेला और फिर विरोधियों को संभलने नहीं दिया. युवा सेंसेशन जयसवाल फिलहाल 150 रन के आंकड़े के काफी करीब है. ऐसे में इस अहम पारी के बाद उन्होंने इस खास पल को अपने माता-पिता और टीम मैनेजमेंट को समर्पित किया.
शतक के भावुक हुए यशस्वी जयसवाल
डेब्यू टेस्ट में ऐतिहासिक पारी के बाद जयसवाल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए भावनात्मक क्षणों में से एक है, भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल है, मैं सभी को, समर्थकों को, टीम प्रबंधन को रोहित भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. पिच और आउटफील्ड बहुत धीमी है इसलिए यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था. मैं बस अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और गेंद दर गेंद अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता था.’ जयसवाल ने ये भी कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, मैं हर स्थिति का आनंद लेता हूं. मैंने हर चीज पर कड़ी मेहनत की है.
A special dedication after a special start in international cricket! 😊#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/Dsiwln3rwt
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
A special dedication after a special start in international cricket! 😊#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/Dsiwln3rwt
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
ऐसी थी जयसवाल की पारी
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जयसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की. उन्होंने धैर्य दिखाया और 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रीज पर टिके रहने के बावजूद उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी जारी रखी और 215 गेंदों में अपना पहला शतक ठोक दिया. वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं.
The moment Yashasvi Jaiswal reached his Test century on debut.
What a journey it has been, what a talent! The future of India. pic.twitter.com/XZpwDgtfTU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 13, 2023