Yash Chopra: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक-निर्माता यश चोपड़ा इस दुनिया को भले ही अलविदा कह चुके हैं. परंतु आज भी देश के लोगों के दिल में उनके द्वारा बनाई गई रोमांटिक फिल्मों बसती है. वहीं निर्देशक यश चोपड़ा अपने फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी में भी रोमांटिक थे. निर्देशक ने अपने लंबे करियर में सैकड़ो फिल्मों को निर्देशित किया है. वहीं फिल्मों के माध्यम से पूरी दुनिया को रोमांस के बारे में बताने वाले यश चोपड़ा, असल जिंदगी में उनकी मोहब्बत की कहानी अधूरी रह गई.
अधूरी रही यश चोपड़ा के मोहब्बत की कहानी
बता दें कि अभिनेत्री मुमताज ने 60 और 70 के दशक में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया. जिनमें शम्मी कपूर और यश चोपड़ा जैसे नाम शुमार रहे. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश चोपड़ा भी मुमताज के दीवानों की कतार में थे. इतना ही नहीं अभिनेत्री मुमताज भी यश चोपड़ा से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं. दरअसल यश चोपड़ा और मुमताज के रिश्ते की बात जब यश के बड़े भाई बीआर चोपड़ा को पता चल गई. जिसके बाद दोनों की शादी करने के लिए बीआर चोपड़ा मुमताज के घर भी गए. खबरों के अनुसार उस वक्त अभिनेत्री मुमताज का करियर आसमानों पर था. जिसकी वजह से उनके घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए. इस तरह यह मोहब्बत की कहानी कभी पूरी नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- Rockstar जिसने बॉलीवुड में मचाया तहलका, मोहब्बत में परिवार से की बगावत, दुनिया बोली- ‘तुमसा नहीं देखा’
डेंगू को नहीं हरा सके रोमांस किंग
बता दें कि अभिनेत्री मुमताज से रिश्ता टूटने के बाद यश चोपड़ा एक एग्जाम देने दिल्ली आए थे. वही एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से उनकी मुलाकात पामेला सिंह से हुई. लेकिन उस समय पामेला ने यश में किसी भी तरह का दिलचस्पी नहीं दिखाया. परंतु यश उन पर फिदा हो चुके थे. वहीं कुछ दिन बाद बीआर चोपड़ा और उनकी पत्नी दिल्ली पहुंचे और पामेला के पैरेंट्स से यश के लिए उनका हाथ मांग लिया. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद यश और पामेला शादी के बंधन में बंध गए. गौरतलब है कि 2012 में यश चोपड़ा को डेंगू हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. देश के जाने-माने डायरेक्टर-प्रोडूसर यश चोपड़ा 21 अक्टूबर 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह गए.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut के घर आया नन्हा मेहमान, अभिनेत्री बनी बुआ सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.