Vladimir Putin के बाद XI Jinping का G20 में आने से इंकार, जानिए प्रमुख वजह
G-20 Summit 2023 in Delhi: अगले महीने भारत में G20 की बैठक होने वाली हैं. जिसमें 20 अलग देशों के राष्ट्रध्यक्ष और उच्च अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. वहीं खबर आ रही है की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में होने वाले G20 बैठक में शामिल नहीं होंगे. दरअसल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने चीनी राष्ट्रपति के G20 बैठक में नही शामिल होने को लेकर एक रिपोर्ट छापी है.
पुतिन के बाद शी जिनपिंग का भी भारत आने से इंकार
बता दें कि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने चीन में तैनात एक भारतीय राजनयिक और G20 के अन्य अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा है कि इन अधिकारियों ने बताया है कि प्रीमियर ली कियांग को बीजिंग के प्रतिनिधि के रूप में नई दिल्ली में होनेवाली बैठक में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एक अधिकारी ने कहा कि कल तक G20 बैठक में चीन के राष्ट्रपति की भागीदारी के बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?
जो बाइडेन होंगे G20 सम्मेलन में शामिल
गौरतलब है कि भारत में होने वाली G20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होने आ रहे है. वहीं आजकल अमेरिका-चीन में ताइवान को लेकर चल रहे तल्खी को कम करने का मौका भी धूमिल होता जा रहा है. माना जा रहा था कि चीनी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच तल्खी के मामले में बैठक होने वाली थी. शी जिनपिंग को लेकर शुरू से ही आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो शामिल होंगे या नहीं. दरअसल G20 सम्मेलन के कारण काफी मामलो को हल करने की कोशिश की जा रही थी. परंतु अब ये कार्य शायद ही संभव हो, क्योंकि पिछले हफ्ते ही पता लगा था की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत नही आ रहें है. बता दें कि उनकी जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने राष्ट्रपति का प्रतिनिधि बनकर सम्मेलन में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.