WTC Final 2023: बड़े फाइनल से पहले Sunil Gavaskar की चेतावनी, कहा- ‘टीम को होगी इस चीज से मुश्किल’

0

WTC Final 2023: आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में है. जहां उसे एक हफ्ते बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला खेलना है. इस मैच में इंडिया का मुकाबला टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम से होना है लेकिन इस मैच से पहले ही क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मैच में सही मायने में भारतीय टीम का इम्तिहान होने वाला है.

Final इंडिया के लिए होगा चुनौतीपूर्ण

सुनील गावस्कर का कहना है कि आईपीएल से सीधा टेस्ट मैच मोड में आना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है. स्टार स्पोर्ट्स को दिए इस इंटरव्यू में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “टी20 प्रारूप से सीधा टेस्ट मैच खेलना टीम के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होगी. यह टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी. उनके पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं,  इसलिए वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे जो इन परिस्थितियों को जानते हैं.

रहाणे पर गावस्कर ने क्या कहा

फाइनल में अजिंक्य रहाणे की भूमिका के बारे में पूछने पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड में खेलने का बहुत अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में रन बनाए हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि वह नंबर पांच पर टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मुझे अभी भी लगता है कि उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है, और यह उसके लिए एक शानदार अवसर है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.