WTC Final 2023: फाइनल से पहले मोहम्मद कैफ ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, अश्विन को नहीं दिया मौका
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को खेला जाने वाला है. यह मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. बता दें कि भारत दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है. वह पहली बार साल 2021 में इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचा था जहां उसे न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था. वहीँ इस बार टीम की नजर खिताब जीतने पर होगी. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है.
मोहम्मद कैफ ने चुनी भारत की 11
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि उनके हिसाब से फाइनल में टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा के साथ जाना चाहिए. वहीँ नम्बर 3 पर टीम के होनहार बल्लेबाज पुजारा को होना चाहिए. इसके अलावा चार और पांच नम्बर पर होंगे विराट कोहली और रहाणे. वहीँ पूर्व क्रिकेटर कैफ ने विकेटकीपर तौर पर ईशान किशन को टीम में रखने की बात कही. इसके बाद जडेजा सातवें नंबर पर होंगे. गेंदबाज के रूप में मोहम्मद कैफ ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना है.
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श व मैथ्यू रेनशॉ.