Wrestlers Protest: महिला पहलवान के कथित योन शोषण मामले में अब बाबा रामदेव की एंट्री हो चुकी है. बाबा रामदेव ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. पहलवानों के समर्थन में योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत की न्याय व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि देश के पहलवान कई हफ्तों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. लेकिन ऐसा क्या है जो अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. इसके साथ ही योग गुरु ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामने कर रहे बृजभूषण शरण सिंह को अब तक सलाखों के पीछे होना चाहिए था. यह रोज हमारी मां-बेटियों के बारे में बकवास करता है जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
तुरंत हो ऐसे लोगों की गिरफ्तारी
दरअसल, स्वामी रामदेव बीते शुक्रवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक योग शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने बृजभूषण के बारे में ये बातें कही. रामदेव ने कहा, ‘‘यह बहुत शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान इतने दिनों से जंतर-मंतर पर बैठे हैं और अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. बृजभूषण सिंह जैसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. वह आए दिन हमारी मां, बेटियों के बारे में बकवास करता है. यह बहुत ही निंदनीय है, पाप है।”
23 अप्रैल से जारी है पहलवानों का प्रदर्शन
बता दें WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर हैं. इस धरने को अब एक महीने से ऊपर हो गया है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है.