जंतर-मंतर पर फिर धरना दे सकते हैं पहलवान, प्रदर्शन की खबरों के चलते सुरक्षाबल तैनात, धारा-144 लागू

0

देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान एक बार फिर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पूनिया (Bajrang Poonia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत अन्य खिलाड़ी यौन-शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhusan Sharan Singh) के खिलाफ फिर से धरना दे सकते हैं। मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर सुरक्षाबलों की संख्या को बढ़ा दिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की टुकडियां भी तैनात की गई हैं। इसी के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने थ्री-लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया है।

जंतर-मंतर पर धारा-144 लागू

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना शुरू करने से पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई है। पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की। ट्वीट के माध्यम से बताया गया था, कि पहलवान गुरूवार को दोपहर 12 बजे राजघाट पर एक प्रैस कांफ्रेस करेंगे। जिसके बाद कयास लगाए गए, कि पहलवान प्रैस कांफ्रेस के बाद जंतर-मंतर का रूख कर सकते हैं। इस बात की भनक लगते ही दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर की सुरक्षा को बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें: Miss Universe की Contestants ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा सबके सामने…!

संसद कूच के बाद खत्म किया धरना

29 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के वक्त संसद का कूच करना पहलवानों को भारी पड़ गया था. जिसके बाद पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमें भी दर्ज किए थे। जिसके बाद अलग-अलग स्तरों पर हुई बैठकों के बाद धरने को खत्म कर दिया था। आपको बता दें, कि बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियो के साथ यौन-शोषण करने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनको अंतरिम बेल दे दी हैं।

ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: Urfi Javed के Bold कपड़ो के पीछे का राज़, कहा मैं खुश हूं कि…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.