WPL 2024 जितने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए, जानिए कितनी राशि लगेगी हाथ

0

WPL Cash Prize: इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज़ पर शुरू हुए विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन भी काफी शानदार रहा था. साल 2023 में शुरू हुए इस लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली और मुंबई की टीम आपस में भिड़ी थी. जिसे मुंबई ने जीत इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया था. वहीं इस साल मुंबई की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. मुंबई को प्लेऑफ में बैंगलोर की टीम ने मात देकर उसे फाइनल की रेस से बाहर कर दिया.

बैंगलोर पहुंची फाइनल में

वहीं विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला मेग लैनिंग की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर के बीच होने वाला है. वहीं दिल्ली के पास लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने का मौका है. साथ ही करोड़ों के कैश प्राइज भी टीम अपने घर ले जायेगी. क्या आपको पता है इस लीग को जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होती है. टीम करोड़ों के कैश प्राइज़ अपने साथ घर ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- यूएई में हो सकता है आईपीएल का बाकी मुकाबला, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आ सकता है फैसला

मिलेंगे इतने रूपए

गौरतलब हो की पिछले साल मुंबई की टीम विजेता रही थी, ऐसे में मुंबई की टीम को कुल 6 करोड़ रूपए की राशि मिली थी. जबकि फाइनल मुकाबले में हार के बाद उपविजेता बनी दिल्ली कैपिटेल्स की टीम को 3 करोड़ रुपए दिए गए थें. इसी तरह से इस सीजन भी विजेता टीम को 6 करोड़ तो वहीं उप विजेता टीम को तीन करोड़ रुपए बतौर इनाम दिए जायेंगे. इसके साथ ही कई और भी अलग अलग कैश प्राइज रहता है. जो की अच्छा परफॉर्म करने वाली खिलाड़ियों को दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- Kareena Kapoor इस फिल्म के साथ करने जा रहीं हैं साउथ में डेब्यू, जानिए फैंस से क्या कहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.