WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023 में की थी. इस बार WPL का दूसरा सीजन खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग की तरह पहले खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसके चलते अब WPL नीलामी की तारीख भी सामने आ गई है. जिसके मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग से पहले WPL की नीलामी होगी. बता दें, WPL में 5 फ्रेंचाइजी की टीमें हैं.
डब्ल्यूपीएल नीलामी 9 दिसंबर को
बता दें, महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों पर 9 दिसंबर को बोली लगेगी. जिसमें 5 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. जानकारी के मुताबिक बोली लगाने के लिए सभी 5 टीमों को 1.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पर्स दिया जाएगा. इससे पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. जिसमें सभी टीमों ने 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
वहीं इन टीमों ने 29 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. पिछले सीजन में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए 12 करोड़ रुपये की रकम थी और मुंबई इंडियंस-यूपी वॉरियर्स पूरे पैसे का इस्तेमाल खिलाड़ियों को खरीदने में करने में सक्षम थे.
ये भी पढ़ें- Punjab में माता-पिता को धोखा देकर बंक नहीं मार पाएंगे स्टूडेंट्स, मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला
नीलामी में 30 स्लॉट भरे जायेंगे
इस बार खिलाड़ियों की नीलामी में सभी टीमें 30-30 स्लॉट भरेंगी. जिसमें 9 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. बता दें कि पिछले सीजन में स्मृति मंधाना पर सबसे ज्यादा बोली लगी थी. जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. विदेशी खिलाड़ियों में ये उपलब्धि एश्ले गार्डर के नाम है. गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई इंडिया ने जीता था.
ये भी पढ़ें- Congress ने BJP को घेरा, सोशल पर शुरू किया पोस्टर वॉर, PM Modi को बताया Panauti-E-Azam
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.