WPL 2024 की नीलामी में 165 महिला खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट,
WPL 2024: टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पहले सीजन की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई अब दूसरे सीजन के लिए भी तैयार है. बोर्ड ने आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. नीलामी में कुल 165 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी प्रक्रिया 9 दिसंबर को आर्थिक राजधानी मुंबई में खत्म होगी.
165 महिला खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
बोर्ड द्वारा जारी सूची में 104 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 61 विदेशी हैं. इसके अलावा इनका संबंध 15 सहयोगी देशों से है. जारी सूची की जांच करने पर पता चला है कि इस सूची में 56 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि बाकी 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. प्रत्येक टीम में कुल 30 स्लॉट होंगे जिनमें से नौ विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. आगामी सीजन में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाली डिआंड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किम गार्थ पर सभी की निगाहें होंगी.
ये भी पढ़ें- BAN Vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को 150 रनों से हराया
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में 40 लाख रुपये बेस प्राइस वाले चार और खिलाड़ी हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और इंग्लैंड की एमी जोन्स का नाम शामिल है.
किस टीम में कितने स्थान खाली?
आगामी सीजन के लिए गुजरात जाइंट्स की टीम में सबसे ज्यादा 10 सीटें खाली हैं. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात स्थान और दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स को क्रमशः 3, 5, 5 स्थान भरने हैं. बेथ मूनी की अनुपस्थिति में गुजरात जायंट्स की कप्तानी कर रही स्नेह राणा को अधिकतम 10 स्थान भरने हैं. इसमें तीन विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है. गुजरात के पर्स में कुल 5.95 करोड़ रुपये हैं.
ये भी पढ़ें- Manipur में बड़ी डकैती, बंदूक की नोक पर डकैतों ने लुटे 18 करोड़ रुपये, सामने आया CCTV फुटेज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.