Elon Musk से छीना दुनिया के सबसे रईस शख्स का ताज, Jeff Bezos बने फिर से नंबर एक

0

World Richest Person: दुनिया के सबसे अमीर शख्श के ताज पर लंबे समय से टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क काबिज थे. खैर ये तमगा अब उनसे छीन गया है. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार ये उलटफेर सामने आया है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस कुल 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ विश्व के सबसे धनवान शख्स बन गए हैं.

जेफ बेजोस के नेटवर्थ संपत्ति में आई कमी

बता दें कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति तो बन गए हैं. परंतु उनकी संपत्ति में लगभग 500 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है. फिर भी उनकी कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर पर है. जो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति से अधिक है. इस साल अभी तक जेफ बेजोस ने अपनी दौलत 23.4 बिलियन डॉलर बढ़ा ली है. वहीं मस्क की नेटवर्थ इस साल 31.3 बिलियन डॉलर घटी है. दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट आई है. जिसकी वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में कल 17.6 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है. इस समय 198 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ एलन मस्क दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

ये भी पढ़ें: RLD ने दो सीटों पर उतारे लोकसभा उम्मीदवार, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं

बता दें कि, दुनिया के टॉप 10 धनकुबेरों में भारत का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है. भारत के सबसे बड़े व्यापारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 11वें स्थान पर काबिज हैं. जिनकी कुल संपत्ति 115 बिलियन डॉलर है. इस साल अभी तक अंबानी ने 18.2 बिलियन डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं. वहीं इस लिस्ट में 12वें नंबर पर भारतीय कारोबारी गौतम अडानी हैं. उनके पास फिलहाल 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है. इस साल गौतम अडानी ने अपनी नेटवर्थ में 19.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा है.

ये भी पढ़ें:- Electoral Bonds पर जानकारी देने के लिए SBI ने मांगा 30 जून तक का समय, SC ने 6 मार्च की दी थी डेडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.