World News: कहते हैं ना कि प्यार की कोई सरहद नहीं होती और वह सात समुंदर पार से भी हो जाता है। कुछ इसी तरीके का मामला है, पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीणा का। मूलरूप से सिंध की रहने वाली सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची में रहती है। कई सालों पहले उसने लवमैरिज के जरिए शादी की थी। और जानकारी हासिल की तो पता चला, कि उनके पति सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं. और बीते तीन साल से वो वहीं हैं। उनके पति गुलाम हैदर जखरानी ने कहा कि सीमा से उनकी शादी लवमैरिच से हुई थी। जिसके बाद रिंद रीति-रिवाज शादी करने के बाद उनके परिवार ने उन्हें स्वीकार किया था।
घर व जेवर बेचकर निकली सीमा हैदर
सीमा के पति ने बताया, कि वह कराची में खुद का घर खरीदने के बहाने से किराए के मकान से निकली थी। हमारे बीच में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। जिसके बावजूद उसने ऐसा कदम उठाया। वह अपने पास जमा पूंजी, घर व ज्वेलरी बेचकर कराची से निकली है। जिसके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया, कि वह कहा है। अपने करीबी रिश्तेदारों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार गुलाम हैदर ने बताया कि वह पाकिस्तान से सबकुछ बेचकर निकल चुकी है।
नेपाल के रास्ते से भारत पहुंची सीमा हैदर
सीमा हैदर ने भारतीय मूल के सचिन राणा से पब्जी के जरिए दोस्ती कि उसके बाद वह कराची से शारजाह पहुंची। शारजाह से उसने घूमने के उद्देश्य से नेपाल के किसी एजेंट से बात की। जिसने उसकी नेपाल की एयर टिकट करवाई और नेपाल पहुंचने के बाद वह बस में सवार होकर भारत पहुंच गई। नोयडा पुलिस ने बताया है कि सीमा ने सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल का टूरिस्ट वीज़ा लिया था। और शारजाह के रास्ते काठमांडू पहुंची थीं. यहाँ से वह बस से भारत आ गई थीं. उनके साथ चार नाबालिग़ बच्चे भी थे। दो दिन पहले (चार जुलाई को) पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सीमा और सचिन मीणा की गिरफ़्तारी की है।