Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार

0

Ricky Ponting On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की है. उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित शर्मा को आदर्श कप्तान माना है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा 2023 विश्व कप में मेन इन ब्लू को जीत दिलाने के लिए एक आदर्श कप्तान हैं. पोंटिंग ने ये बयान विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना करते हुए दिया है. बता दें कि हाल ही में विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई थी, जिसके चलते टीम अंक तालिका में टॉप पर है.

रोहित-कोहली पर क्या बोले पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा पर बोलते हुए कहा कि उनका स्वभाव काफी शांत है, वह जो भी करते हैं बहुत शांति से करते हैं. उनके खेलने का तरीका भी बेहतरीन है. पोंटिंग ने आईसीसी से आगे कहा कि रोहित विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. जिसके चलते कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने में सफल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती

वर्ल्ड कप में होता है अलग प्रेशर

इसके साथ ही पोंटिंग ने विश्व कप में दबाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हम यहां चुपचाप बैठकर यह नहीं कह सकते कि उन पर किस तरह का दबाव है. लेकिन मुझे लगता है कि रोहित को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं. उन्होंने भारत के कप्तान के तौर पर बहुत अच्छा काम किया है. महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह भी कहा, ”रोहित के नेतृत्व वाली टीम इंडिया विश्व कप में अपनी विजयी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी.” बता दें कि टीम इंडिया का अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.