World Cup Final, IND vs AUS: ऐतिहासिक मैच में शिरकत करेंगे Australian PM Anthony Albanese, भारत से भेजा गया न्योता

0

World Cup Final, IND vs AUS: विश्व कप 2023 के सफल समापन को अब इसके आखिरी दिन का बेसब्री से इंतजार है. गुरुवार को हुए रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. ऐसे में विश्व कप के फाइनल मुकाबले में (World Cup Final, IND vs AUS) भारतीय टीम का सामना कंगारू टीम से होने वाला है. खबर है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने वाले हैं. जी हां, फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) को आमंत्रित किया गया है. जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आयोजित किया जाएगा.

20 साल बाद IND vs AUS फाइनल 

भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगे. आखिरी बार दोनों टीमें 2003 में भिड़ी थीं. इस मैच के दौरान भारतीय टीम का नेतृत्व सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व रिकी पोंटिंग ने किया था. वहीं 2023 में भारत की कमान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस के कंधों पर रहने वाली है. ऐसे में हर कोई इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. गुरुवार को खबर आई थी कि इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. अब खबर है कि इस बड़ी प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के पीएम को आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-  सियासत की दुनिया में कदम रखेंगी Madhuri Dixit, 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमाएंगी किस्मत!

WC में दोनों के आमने-सामने के रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इनमें से जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते, वहीं भारत 5 मुकाबलों में विजयी रहा. जीते गए 5 मैचों में से टीम इंडिया ने तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए और दो मैच पहले स्कोर का पीछा करते हुए जीते. ऑस्ट्रेलिया के मामले में, उन्होंने 8 में से 7 मैच पहले रन लगाकर जीते हैं और केवल एक मैच पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है.

ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.