SL vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में दो बड़े बदलाव

0

World Cup 2023, SL vs BAN: विश्व कप 2023 का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें (World Cup 2023, SL vs BAN) सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में दोनों टीमें अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहेंगी. इस विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें तो श्रीलंका ने जहां 7 मैचों में 5 हार के साथ 2 मैच जीते हैं, वहीं बांग्लादेश ने भी इतने ही मैचों में 1 जीत के साथ 6 मैच हारे हैं.

टॉस जीतकर बांग्लादेश की गेंदबाजी

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस पर कप्तान शाकिब ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सतह अच्छी दिख रही है. हमारे पास दो और मैच हैं और हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्होंने आगे कहा, “हमें तकनीकी रूप से भी मजबूत होना होगा.” वहीं श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, मुझे पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. हम इस पिच पर अच्छा स्कोर बनाना चाहते हैं, मुझे लगता है कि 300 से अधिक का स्कोर अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें- 2 बार के IPL Champion ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, World Cup के बीच अचानक हुआ ऐलान

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.