NZ Vs SL Preview: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए SriLanka के सामने दम दिखाएगा New Zealand, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप में 41वां मुकाबला टूर्मामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी न्यूजीलैंड और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी श्रीलंका के बीच होने वाला है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडिम पर खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दहलीज पर खड़ी है. ब्लैककैपस यदि इस मैच में जीत दर्ज करती है. तो आसानी से सेमीफाईनल में प्रवेश कर जाएगी. कीवी टीम ने विश्वकप अभियान की शुरूआत 4 बेहतरीन जीत के साथ की थी. जबकि श्रीलंका ने अब तक कुल दो मुकाबले जीते है. जबकि 6 मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले हारकर मैदान पर उतरने वाली है. न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ DLS नियम के तहत करारी हार का सामना करना पड़ा था. जबकि श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ विवादित मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. श्रीलंका इस मैच को जीतकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास को वापिस पाना चाहेगी. और यदि न्यूजीलैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. जिसके बाद सेमीफाईनल का पेंच और भी फंस जाएगा.

दोनों टीमों के पास बड़े खिलाड़ी

इस मैच में दोनों टीमों की टक्कर कड़ी होने वाली है. बल्लेबाजी की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के पास गहरी बैटिंग लाईनअप है. जबकि श्रीलंका के लिए भी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के पास श्रीलंका के मुकाबले अधिक अनुभव है. वहीं, स्पिन गेंदबाजी में अब तक न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार दिखाई दे रहे है. बैंगलोर के मैदान पर ये जंग काफी जबरदस्त होने वाली है. क्योंकि न्यूजीलैंड के सेमीफाईनल में क्वालिफॉई करने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

दोनों टीमों के Key players की बात की जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में जबरदस्त अर्धशतक लगाए है. केन के इस मैच में फिर से कप्तानी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले है. जबकि विल यंग, रचिन रविंद्रा, ग्लैन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे. जबकि गेंदबाजी में मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी टीम को मजबूती देंगे. जबकि श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका, दिमुथ करूणारत्ने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, सदीरा समरविक्रमा पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि गेंदबाजी की कमान महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, एंजेलो मैथ्यूज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जोर आजमाईश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Allahabad University का बड़ा फैसला, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को पढ़ाएंगे भगवद गीता!

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 101 वनडे मैच खेले गए है. जिसमें न्यूजीलैंड ने 51 बार जीत हासिल की है, जबकि 41 मैचों में श्रीलंका को जीत हासिल हुई है. जिनमें से 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ और 8 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. वहीं, वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच 11 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें श्रीलंका ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 5 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में Kumar Vishwas के काफिले पर हमला, कवि ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. चिन्नास्वामी की विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. ऐसे में फिर से एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. इस मैच में ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो विल यंग, रचिन रविंद्रा, ग्लैन फिलिप्स, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, मैट हेनरी, दिलशान मधुशंका, ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी, दुशमंता चमीरा, महीश तीक्षणा, सदीरा समरविक्रमा को शामिल करके अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.