South Africa के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे Kane Williamson , जीत की पटरी पर लौटेंगे ब्लैककैप्स
World Cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल कड़ा मुकाबला होने वाला है. न्यूज़ीलैंड टूर्नामेंट में 2 मैचों में हार और 4 जीत के साथ प्वाईंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. शुरुआती चार मैचों में अजेय रहने वाली कीवी टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में लगातार दो हार के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. और नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हो सकती है? ऐसे में केन यदि वापसी करते है, तो न्यूजीलैंड के लिए यह अच्छा फैसला होगा.
प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव
न्यूज़ीलैंड वनडे विश्वकप 2023 में सातवें मुकाबले के लिए शानदार फॉर्म में दिख रही है. कीवी टीम कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 01 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि, मैच में ब्लैककैप्स टीम में बदलाव तो दिखाई नहीं दे रहे है. लेकिन यदि केन विलियमसन वापसी करते है. तो टीम में बड़े बदलाव कर सकती है. विलियमसन की वापसी के बाद बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड इस विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म में चल रही थी. लेकिन मेजबान भारत के खिलाफ मैच के बाद कीवी टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में नियमित कप्तान की वापसी के बाद टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरजोर कोशिश करेगी. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 389 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को महज 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.