विराट के शानदार शतक से टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका, Bangladesh को चटाई 7 विकेट से धूल

0

World Cup 2023: ICC वर्ल्डकप 2023 में भारत ने आज फिर एक शानदार जीत हासिल की है. पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद डाला. इस मैच में विश्व क्रिकेट के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने लाजवाब शतक लगाया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पुणे की स्पाट विकेट पर बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. शुरुआत में बांग्लादेश को तंजीद हसन और लिट्टन दास ने बांग्लादेश को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. और 300 के पार जाने वाला स्कोर महज 256 रनों पर थम गया. इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की.

गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का एक बार फिर दबदबा कायम रहा. बांग्लादेश की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाए. बांग्लादेश को पहला झटका कुलदीप यादव ने तंजीद हसन के रूप में दिया. इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. और बांग्लादेश के रनों की गति पर अंकुश लग गया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 बल्लेबाज को पेवेलियन भेजा. इस तरह से बांग्लादेश अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 256 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

रोहित की ताबड़तोड़ शुरुआत, विराट का शतक

इस मैच में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी जबरदस्त साथ दिया. रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके बाद विराट कोहली के बल्ले ने आग उगलना शुरू किया. और अपना शतक पूरा करते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई. विराट कोहली को मैच में शतक की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.