World Cup 2023 भारत की GDP के लिए साबित होगा बूस्टर, रिपोर्ट में दावा 22,000 करोड़ रुपये का होगा मुनाफा

0

World Cup 2023: 12 साल बाद एक बार फिर भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) शुरू हो गया है. यह टूर्नामेंट अब अगले 50 दिनों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगा. पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या है. ऐसे में इससे मिलने वाली बड़ी रकम देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ल्ड कप की वजह से भारत की जीडीपी को 22,000 करोड़ रुपये यानी 2.65 अरब डॉलर का बूस्टर डोज मिल सकता है.

मिलेगा अर्थव्यवस्था को टॉनिक

यह रिपोर्ट बैंक ऑफ बड़ौदा के अर्थशास्त्री ने तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 10 जगहों पर स्टेडियमों में कम से कम 25 लाख लोग 48 मैच लाइव देखेंगे. दुनिया भर में लाखों लोग अपने घरों में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठाएंगे. इस स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन से अर्थव्यवस्था को सीधा फायदा होता है. इसके साथ ही मैच की टिकट बिक्री पर लोग 1600 से 2200 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. इसके अलावा स्पॉन्सर टीवी राइट्स पर कम से कम 10500 से 12000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. जिसमें डिजिटल और टीवी माध्यम पर आधिकारिक प्रसारण के साथ-साथ कार्यक्रम के दौरान विज्ञापन के लिए प्रमुख प्रायोजकों द्वारा किया गया खर्च भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-  Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता

फेस्टिव सीजन से भी होगा फायदा

बता दें कि इन सबके अलावा विश्व कप मैच देखने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आएंगे, ऐसे में लोग टिकट बिक्री पर जमकर खर्च करेंगे. इसके अलावा विमानन परिवहन उद्योग को भी इससे फायदा होगा. ऐसे में वे जिस होटल में रुकेंगे, जो खाना खाएंगे और जो सेवाएं ऑर्डर करेंगे, उससे भी कारोबार में भारी उछाल आने की संभावना है. इसके अलावा सामान की खरीदारी में भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है. क्रिकेट विश्व कप के साथ-साथ यह त्योहारी सीजन भी है, इसलिए खुदरा मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.