World Cup 2023 होगा इन महान खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप, लिस्ट में तीन भारतीयों के नाम

0

World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. विश्व कप में हर टीम की नजर अपने प्रदर्शन को खास बनाने पर होगी, लेकिन इस विश्व कप में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो दोबारा क्रिकेट के इस महाकुंभ में नजर नहीं आएंगे। जिसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी तो शामिल हैं ही, इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिनके लिए भारत में होने वाला यह विश्व कप आखिरी है.

रोहित शर्मा (भारत)

इस सूची में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. वह 36 साल के हैं और अगर वनडे विश्व कप तक 40 साल के हो जाएंगे, इसलिए हिटमैन के अगले विश्व कप में खेलने की संभावना बहुत कम है. बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को टी20 की कमान सौंपी है. हार्दिक पिछली कई टी20 सीरीज में कप्तान रह चुके हैं. वर्ल्ड कप के बाद रोहित को टी20 और वनडे टीम से आराम दिया जा सकता है.

आर अश्विन (भारत)

इस सूची में अगला नाम टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रवि अश्विन का है. वह फिलहाल पिछले महीने ही 37 साल के हुए हैं. ऐसे में उनका भी अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है. वहीं इसके बाद वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

विराट कोहली (भारत)

भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में पढ़कर कई लोग चौंक सकते हैं. विराट अगले महीने 35 साल के हो सकते हैं. ऐसे में यह संदिग्ध है कि वह इतने लंबे समय तक टीम में बने रहेंगे या नहीं.

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को टीम की जीत का सूत्रधार माना जा रहा है. स्टोक्स, जिन्होंने पहले वनडे से संन्यास की घोषणा की थी, ने अपना संन्यास वापस लेने और विश्व कप में खेलने का फैसला किया है. 32 साल के स्टोक्स विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब 36 साल के हो गए हैं. इससे पहले शाकिब 2007, 2011, 2015 और 2019 विश्व कप खेल चुके हैं. यह उनका पांचवां विश्व कप है. बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले शाकिब का यह आखिरी विश्व कप है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेने का संकेत दिया था.

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी इस वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे. वह 2015 और 2019 में विश्व कप टीम में थे. वार्नर 27 अक्टूबर को 37 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वह विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि स्टार प्लेयर ने पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

अगर स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं. इनमें उन्होंने 44.49 की औसत से 4,939 रन बनाए हैं. उन्होंने 126 पारियों में 12 शतक और 29 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 है. इसी साल स्टीव 34 साल के हो जाएंगे.

जो रूट (इंग्लैंड)

वहीं,जो रूट दिसंबर में 33 साल के हो जाएंगे. उन्होंने ने 161 वनडे मैचों में 48.95 की औसत से 6,217 रन बनाए हैं. उन्होंने 150 पारियों में 16 शतक और 36 अर्द्धशतक लगाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* है. वह इयोन मोर्गन (6,957 रन) के बाद इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.