World Cup 2023 के Warm-up मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, देखें वेन्यू से लेकर मैचों तक की पूरी डिटेल
World Cup 2023: आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अब डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में सभी टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के बीच वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. जिसके लिए वेन्यू और शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. खबर है कि सभी दस टीमें 2-2 वॉर्मअप मैच खेलेंगी. जो 29 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें सभी टीमें अपने 15 खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकेंगी.
किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया?
वॉर्मअप मैचों में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेलेगी. जहां उसका मुकाबला विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड से होगा. वहीं 3 अक्टूबर को भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बता दें कि वॉर्मअप मैच के लिए गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम को चुना गया है.
ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
वार्म-अप मैचों का शेड्यूल
वॉर्म-अप मैच 29 सितंबर से शुरू होंगे जहां 3 मैच खेले जाएंगे. जहां बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से, दक्षिण अफ्रीका का अफगानिस्तान से, न्यूजीलैंड का पाकिस्तान से होगा. बाकी शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं.
बता दें कि भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- भारत के Chandrayaan-3 ने चांद पर रचा इतिहास, PM Modi बोले- “चंदा मामा अब दूर के नहीं बस एक….”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.