World Cup 2023: वकार यूनुस ने खोली Pakistan टीम की पोल, भारत को बताया मजबूत!

0

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की अनौपचारिक शुरुआत हो चुकी है. जहां भारतीय टीम आज अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगी. टूर्नामेंट की बात करें तो पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता यानी भारत और पाकिस्तान (World Cup 2023) 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे. जिसके लिए दोनों टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. लेकिन तैयारियों को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) का बयान सामने आया है. उन्होंने भारत को पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत टीम बताया है.

वकार ने पाक टीम को बताया कमजोर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत बनाम पाकिस्तान एक बड़ा मैच होगा. जब आप अहमदाबाद में खेलते हैं तो आपको खुद पर नियंत्रण रखना होता है. इसलिए न सिर्फ पाकिस्तान की कमजोर टीम दबाव में होगी बल्कि भारत भी दबाव में होगा. उन्होंने प्रदर्शन के मामले में भी भारतीय टीम को बेहतर बताया. टीम में नसीम शाह के न होने से टीम मजबूत नजर नहीं आ रही है.

भारत-पाक मैच 14 अक्टूबर को होगा

क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता भारत और पाकिस्तान 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है. वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने हुए और हर बार भारत को जीत मिली.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू?

पाक टीम को अभ्यास मैच में मिली हार

पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत आई है. जहां उन्हें वर्ल्ड कप के पहले प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे कीवी टीम ने 43.4 में आसानी से चेज कर लिया. ब्लैककैप्स की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला. जहां उसके चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.