World Cup 2023: Shubman Gill की जर्सी पर क्यों लगा था सोने का सिक्का? खुल गया राज

0

World Cup 2023, Shubman Gill: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट होने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया.

इस मैच में सबकी नजरें शुभमन गिल पर थीं, क्योंकि उनके कॉलर पर सोने के सिक्के जैसी चीज सबका ध्यान खींच रही थी. हर कोई जानना चाहता था कि यह क्या है और गिल ने इसे अपनी जर्सी के कॉलर पर क्यों लगाया है. ऐसे में इसके पीछे की वजह सामने आ गयी है.

गिल की जर्सी पर सोने का सिक्का

दरअसल, इस मैच में जब शुबमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी जर्सी पर सोने के सिक्के जैसा कुछ चमक रहा था. जिस पर सभी का ध्यान था. दर्शक भी जानना चाहते थे कि ये क्या है? दरअसल, शुभमन गिल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है. वह यह पुरस्कार दो बार जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इस उपलब्धि को पूरा करने के लिए उन्हें आईसीसी की ओर से यह सोने का सिक्का दिया गया. जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल ने इस सिक्के को अपनी जर्सी के कॉलर पर पहना था.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

भारत ने लगाया विजयी चौका

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है. भारत के लिए इस मैच में कई हीरो रहे. जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवीन्द्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. टीम इंडिया का अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होना है. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कड़ी टक्कर होने वाली है. दोनों टीमों ने विश्व कप में अपने सभी मैच जीते हैं और अंक तालिका में टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.