Warner-Marsh के धुआंधार शतकों की बदौलत, Australia ने Pakistan को 62 रनों से हराया

0

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की जबरदस्त शुरुआत रही. दोनों कंगारू ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की. जिसमें दोनों ओपनर्स ने अपने-अपने शतक पूरे किये. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान के सामने 368 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया.

मार्श-वार्नर के ताबड़तोड़ शतक

इस मैच में पहले ही गेम से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पाकिस्तान पर हावी नजर आए. अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 124 गेंद में 14 चौकों और 9 चाको की मदद से 163 रनों की पारी खेली. जबकि उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. और पाकिस्तान के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी. इस मैच में पाकिस्तान ने वापसी भी की तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम किया. जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी एक विकेट मिला. वहीं उसामा मीर को भी एक विकेट प्राप्त हुआ.

अच्छी शुरुआत के बाद हारा पाकिस्तान

368 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को भी बेहतरीन शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने शानदार अर्धशतक लगाए. और पहले विकेट के लिए 134 रनों का साझेदारी की. अब्दुल्ला शफीक के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई. और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. इस तरह से पाकिस्तान इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 305 रन ही बना पाया और 62 रनों से यह मैच हार गया. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा को चार विकेट मिले. जबकि पैट कमिंस और मार्क्स स्टायनिश ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं, एक विकेट मिशेल स्टार्क को मिला. और जोश हेजलवुड भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे. डेविड वार्नर को शानदार 164 रनों की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.