World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब
World Cup 2023, Team India: भारतीय टीम वनडे विश्व कप के इतिहास में आठवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है. मेन इन ब्लू ने लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के अंतिम 4 में जगह बनाई है. गौरतलब है कि भारत 12 साल से सेमीफाइनल में जीत का इंतजार कर रहा है. पिछले दो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार सेमीफाइनल मैच हारी है. ऐसे में नॉकआउट में टीम इंडिया के आंकड़े बेहद डरावने हैं.
सेमीफाइनल के आंकड़े निराशाजनक
भारत ने वनडे विश्व कप में कुल 7 सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिनमें से चार बार टीम को हार मिली है और केवल तीन बार ही टीम इंडिया को जीत मिली है. कहीं न कहीं हार के आंकड़े जीत पर भारी पड़ते हैं, इसलिए टीम इंडिया को सेमीफाइनल में सावधान रहने की जरूरत है. खासकर तब जब टीम इंडिया का मुकाबला एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जिसके खिलाफ वह कभी आईसीसी नॉकआउट में नहीं जीती है.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
- 1983 विश्व कप- भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया (चैंपियन)
- 1987 विश्व कप- इंग्लैंड ने भारत को 35 रन से हराया
- 1996 विश्व कप- बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने भारत को हराया.
- 2003 विश्व कप- भारत ने केन्या को 91 रन से हराया
- 2011 विश्व कप- भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया (चैंपियन)
- 2015 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया
- 2019 विश्व कप- न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया
ये भी पढ़ें- AUS Vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप 2023 की 7वीं जीत, Mitchell Marsh के आगे निकला बांग्लादेश का दम
नॉकआउट में कीवी के खिलाफ नहीं जीता भारत
भारतीय टीम की बात करें तो वह आईसीसी नॉकआउट में कभी भी न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है. इससे पहले दोनों टीमें तीन मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 200 के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने थीं. हर बार कीवी टीम ने भारत को हराया. इसी वजह से अब टीम इंडिया इस मिथक को तोड़कर न्यूजीलैंड से आईसीसी नॉकआउट में पिछली तीन हार का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- Saira Banu ने की PM Modi से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.