रोमांचक मुकाबले में South Africa ने Pakistan को दी पटखनी, पाक टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल

0

World Cup 2023: आज ICC World Cup 2023 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. जहां प्रोटियाज टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से पटखनी देकर रोमांचक जीत हासिल कर ली. चेन्नई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई. और पूरी टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान की टीम कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों के बाद भी पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने में नाकाम रही. इसके बाद पूरी टीम महज 46.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 270 रनों के कुल टोटल पर पेवेलियन लौट गई.

आखिरी विकेट ने दिलाई SA को जीत

271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आज लड़खड़ाती नजर आ रही थी. अफ्रीका को 34 रनों पर पहला झटका लगा. लेकिन एडेन मारक्रम ने आज फिर 91 रनों की पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में 1 विकेट से जीत‌ दर्ज की. इस पारी में हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मीर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए. जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी को 3 विकेट लेने में सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!

बेरंग दिखी पाकिस्तान की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मार्को जॉनसन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद कप्तान बाबर आजम (50) ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और शादाब खान ने प्रोटियाज टीम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. दोनों ने मिलकर 84 रन की साझेदारी की. जहां एक ओर शकील ने 52 गेंदों में 52 रन बनाए, तो दूसरी ओर शादाब खान ने 43 रनों की पारी खेली. इस साझेदारी के टूटने के बाद पाकिस्तान की टीम बिखर गई और 270 रन पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने 4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.