South Africa ने Bangladesh को दी 149 रनों से शिकस्त, Quinton de Kock ने जड़ा शानदार शतक
World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. जहां प्रोटियाज टीम ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराकर विश्वकप में जीत का चौका लगा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने इस इस वर्ल्डकप के सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने अपने सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की बेहतरीन 174 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 382 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका पहली ऐसी टीम है. जिसने तीन मैचों में 350 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा किया है.
बांग्लादेश के बल्लेबाजी रही नाकाम
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 382 रन बनाकर मैच को पहले ही अपने पाले में कर लिया था. जिसके बाद 383 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम इस मैच में रन चेज करने में नाकाम रही. टॉप ऑर्डर के पूरी तरह से नाकाम होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने शानदार शतक लगाया. महमूदुल्लाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया. और पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रनों के कुल टोटल पर ढेर हो गई. जिससे बांग्लादेश को इस मैच में 149 रनों की हार का सामना करना पड़ा. नतीजतन बांग्लादेश प्वाइंट्स टेबल में खिसककर सबसे नीचे 10वें पायदान पर पहुंच गई है.
अंकतालिका में दक्षिण अफ्रीका की बड़ी छलांग
बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मिली 149 रनों की जीत ने उन्हें प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के ताबड़तोड़ शतक के अलावा कप्तान एडेन मारक्रम ने भी अर्धशतक लगाया. वहीं, पिछले मैच के शतकवीर हेनरी क्लासेन ने फिर से 49 गेंदों में 90 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख दी. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को शानदार शतक की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.