SL vs BAN: बांग्लादेश को मिला 280 रनों का लक्ष्य, श्रीलंका के लिए Charith Asalanka ने ठोका शतक
World Cup 2023, SL vs BAN: विश्व कप 2023 का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों का लक्ष्य दिया है. लंकाई टीम के लिए चरिथ असालंका (Charith Asalanka) ने विश्व कप का पहला शतक जड़ा. उनके शतक और पुछल्ले बल्लेबाजों के अहम योगदान से टीम ने बांग्लादेश के सामने ये चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन सकीब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.
असालंका ने खेली यादगार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 100 रन के अंदर अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. जिसके बाद चरिथ असालंका ने सदीरा के साथ मिलकर रनों की साझेदारी की. जिसमें सदीरा 41 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद लंकाई टीम ने पहले सदीरा और फिर अजीब तरीके से मैथ्यूज का विकेट गंवाया.
दूसरे छोर, से असालंका लगातार शॉर्ट्स खेल रहे थे. उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम की पारी को अंत तक पहुंचाने का काम किया. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा और वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया. असालंका ने 105 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से टीम 280 रन बनाने में सफल रही. बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन सकीब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा कप्तान शाकिब और शोरिफुल को 2-2 मिले. वहीं मेहदी हसन मिराज को 1 विकेट मिला.
A terrific knock from Charith Asalanka as he compiled his second ODI hundred 💥@mastercardindia milestones 💯#BANvSL #CWC23 pic.twitter.com/tWGvCDeHlA
— ICC (@ICC) November 6, 2023
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
मैच के दोनों टीम की इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम.
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.