SL vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों की नजर टूर्नामेंट में बने रहने की
World Cup 2023, SL vs AFG: विश्व कप 2023 का 30वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका (World Cup 2023, SL vs AFG) के बीच खेला जा रहा है. जहां अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो एक तरफ लंकाई टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है तो वहीं अफगानिस्तान की टीम सातवें स्थान पर है. दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल और टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी.
🚨 TOSS NEWS 🚨
Afghanistan Skipper @Hashmat_50 has won the toss and decided that Afghanistan will bowl first against Sri Lanka. 👍#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSL | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/ZnYpAFv5Y9
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2023
टॉस जीतकर अफगानिस्तान की गेंदबाजी
टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. कारण ओस का पड़ना है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. उसे ही आगे जारी रखना चाहेंगे. वहीं श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे बहरहाल टॉस हमारे पक्ष में नहीं है. अब हमें बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना उसका बचाव करना होगा. हमने पिछले तीन मैचों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है आगे हम इसे जारी रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
ये भी पढ़ें- England पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, WC ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई होने के पड़े लाले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.