SL vs AFG: अफगानी गेंदबाजों ने लंकाई बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा, अफगानिस्तान को मिला 242 का लक्ष्य

0

World Cup 2023, SL vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका (World Cup 2023, SL vs AFG) के बीच खेला जा रहा है. जहां श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान टीम के लिए फजलहक फारूकी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने टीम के लिए 4 लंकाई बल्लेबाजों के विकेट लिए.

अफगानी को मिला 242 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. मैच में वापसी कर रहे करुणारत्ने सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज निसांका ने कप्तान मेंडिस के साथ छोटी साझेदारी की. लेकिन अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम लगातार दबाव में रही. जिसके चलते टीम को जल्द ही निसांका (46) के रूप में दूसरा झटका लगा. यहां से मेंडिस ने पारी को संभाला और टीम को 100 के पार ले गए. इससे पहले मेंडिस (39) कुछ देर और रुके और मुजीब की गेंद पर आउट हो गए. यहां टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर 241 रन बनाए.

अफगानिस्तान टीम की ओर से फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. उनके अलावा स्पिनर मुजीब ने 2 और अजमतुल्लाह-रशीद ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें- CM Shivraj ने बुधनी विधानसभा सीट से भरा नामांकन, बोले- हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

ये भी पढ़ें- Babar Azam की व्हाट्सएप चैट लीक होने से Pakistan में बवाल, Waqar Younis ने कप्तान के लिए कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.