Australia के खिलाफ नहीं खेलेंगे Shubman Gill! इस वजह से हो सकते हैं टीम से बाहर, जानिए पूरा मामला
World Cup 2023 Shubman Gill: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत रविवार (8 अक्टूबर) को करेगी. जहां उनका मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. खबर है कि इस मैच के लिए टीम इंडिया के सलामी इन्फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) उपलब्ध नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार, स्टार खिलाड़ी अस्वस्थ हैं और डेंगू बुखार से पीड़ित हैं.
ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले भारत को झटका
गौरतलब है कि अगर शुभमन गिल पहले मैच में नहीं खेले तो ये भारत के लिए जोरदार झटका साबित हो सकता है. हालांकि उनकी फिटनेस पर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. सूत्रों ने बताया कि उनके रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच में नहीं खेलने की संभावना है. बता दें कि हाल ही में गिल की फॉर्म 50 ओवर के खेल में शानदार है. उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के रनों का अंबार खड़ा कर दिया है. ऐसे में उनकी जगह किसी और प्लेयर को मौका देना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. बहरहाल, गिल की गैरमौजूदगी में टीम ईशान किशन के बारे में सोच सकती है.
2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
गिल ने इस साल 20 एकदिवसीय मैचों में 72.35 की बेहतरीन औसत और 105 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल पांच शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 है. बात करें आईसीसी टूर्नामेंट की तो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप गुरुवार को शुरू हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद में गत चैंपियन इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया.
ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!
रविवार के मैच के लिए दोनों टीमें
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.