“World Cup जीतने वाला है भारत…” Shoaib Akhtar ने Shami और Team India की तारीफ में पढ़े कसीदे

0

Shoaib Akhtar: वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर शानदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां रावलपिंडी एक्सप्रेस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की है. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए भविष्यवाणी की है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप जीतेगा. उन्होंने कहा, भारत को कोई नहीं रोक सकता.

भारत के आगे कोई नही टिक सकता

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हालिया फॉर्म को देखकर सभी क्रिकेट फैन्स की आंखें इस मैच रोहित ब्रिगेड पर टिकी हुई है. टीम लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में पहुँच गयी है. जिसे देखर शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया इस वक्त जो क्रिकेट खेल रही है, उससे साफ है कि वह वर्ल्ड कप जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत को कोई नहीं रोक सकता कोई भी टीम उसके सामने खड़े होने का माद्दा नहीं रख सकती. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं मोहम्मद शमी के लिए बहुत खुश हूं.

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: देश में सबसे निचले स्तर पर दिल्ली की हवा, AQI पैरामीटर फेल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. यह भारत की वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी और कुल मिलाकर चौथी सबसे बड़ी जीत थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया 14 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है. बता दें कि भारत लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुँच गयी है. रोहित ब्रिगेड अपना अगला मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से खेलने वाली है. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रही है.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.