SA vs SL: अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उड़ाई लंकाई टीम की धज्जियां, 3 बैटर ने जड़े शतक, दिया 429 का लक्ष्य
World Cup 2023 SA vs SL: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 SA vs SL) का चौथा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़कर कमाल कर दिया. जिसके चलते टीम ने लंकाई टीम के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में श्रीलंका के सामने 429 रनों का लक्ष्य रखा है.
INNINGS CHANGE 🔁
Rassie van der Dussen (108), Aiden Markram (106) and Quinton de Kock (100) led the charge with the bat as we post the highest-ever total in the history of the Cricket World Cup – 428/5
📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #SAvSL #BePartOfIt
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 7, 2023
अफ्रीका ने उड़ाई लंका टीम की धज्जियां
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का श्रीलंकाई कप्तान का फैसला उन पर कहर बनकर टूटा है. जहां अफ्रीकी टीम ने लंकाई टीम की बॉलिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया है. अफ्रीका की ओर से इस मैच में 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की ओर से अनुभवी डी कॉक और रासी वान डुसेन ने शतक जड़े. दोनों के बीच 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. इसके बाद भी प्रोटिस बल्लेबाज नहीं रुके और एडेन मार्कराम ने टीम के लिए तेज शतक जड़ा. मार्कराम ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उनके शतक की बदौलत टीम ने श्रीलंका के सामने 429 रनों का पहाड़ खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा
लंकाई टीम के गेंदबाजों की हुई धुनाई
बता दें कि अफ्रीका बल्लेबाजों की आंधी के आगे कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाया, सभी गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई हुई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट दिलशान मदुशंका ने लिए इसके साथ ही कसून रचिता, पथिराना, वेल्लालागे को भी 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- BAN Vs AFG: जीत के साथ बांग्लादेश ने किया World Cup 2023 का आगाज, अफगानी टीम को 6 विकेट से हराया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.