SA vs NED: साउथ अफ्रीका की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी; बारिश की वजह से मैच में हुई देरी

0

World Cup 2023, SA vs NED:वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 15वां मैच आज (17 अक्टूबर) साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां बारिश के कारण मैच देर से शुरू हो रहा है. जहां दोनों टीमों को सिर्फ 43 ओवर ही खेलने को मिलेंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच (SA vs NED) में दो शानदार जीत के साथ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरी है. इस मैच में नीदरलैंड्स की नजर इनफॉर्म साउथ अफ्रीका को चुनौती देने पर होगी. जानिए टॉस पर दोनों कप्तानों ने क्या कहा.

टॉस पर दोनों कप्तान ने क्या कहा?

मैच में टॉस जीतकर अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा ने गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने टॉस पर कहा कि हमें पहले गेंदबाजी करेंगे. बादल छाए रहने की स्थिति को देखते हुए यहां स्विंग हो सकता है. मैदान भी छोटा है इसलिए बचाव करना मुश्किल होगा. हमें अच्छी शुरुआत की है. टीम के बीच विश्वास बढ़ रहा है. उम्मीद है कि हम प्रदर्शन जारी रख सकेंगे. वहीं स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि टॉस हमारे हाथ में नहीं है. कुछ क्षेत्र हैं जहां हम सुधार कर सकते हैं. हमें ब्लूप्रिंट पर टिके रहना और परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें-  Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार

मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन 

नीदरलैंड्स टीम: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.