SA vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने किया गेंदबाजी का फैसला; Ben Stokes की टीम में वापसी
World Cup 2023, SA vs ENG: विश्व कप 2023 का 20वां मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (World Cup 2023 SA vs ENG) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में बड़े उलटफेर झेलने के बाद इस मैच में उतर रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत से कम नहीं होगा. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह मैच बेहद अहम है. जहां इस मैच से स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम में वापसी कर रहे हैं.
We've won the toss…
And the skipper has decided to have a bowl 🏏 #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/zOPlT1Rqp6
— England Cricket (@englandcricket) October 21, 2023
टॉस जीतकर इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. कप्तान बटलर ने टॉस पर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. आम तौर पर पीछा करने के लिए यह एक अच्छा मैदान है, यही इसके पीछे का कारण है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है. हमें अपने ब्रांड का क्रिकेट खेलने की जरूरत है. वहीं एडेन मार्कराम ने कहा कि बावुमा बीमार है, इसलिए रीज़ा टीम में आए हैं. उनके लिए ये शानदार अवसर है.
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले.
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक