SA vs BAN: अफ़्रीका टीम की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी; बांग्लादेश टीम में कप्तान शाकिब की वापसी

0

World Cup 2023, SA vs BAN: विश्व कप 2023 का 23वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (World Cup 2023, SA vs BAN) की टीमों के बीच खेला जा रहा है. जहां अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मैच मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफ़्रीका टीम अपने बेहतरीन दौर से गुज़र रही है. ऐसे में मुंबई की पिच पर यह मैच खास होने वाला है. अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है वहीं बांग्लादेश टीम अंकतालिका में सांतवे स्थान पर है.

टॉस पर कप्तान ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम के कप्तान एडेन मार्करामने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. दिन गरम है. इसका हर किसी पर असर पड़ेगा, शाम को क्षेत्ररक्षण करना फायदेमंद है. हमने नीदरलैंड मैच से सबक लिया, आज एक नया दिन है. दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन की वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा.

ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी

मैच के लिए दोनों टीम

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद.

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.