SA vs AUS: दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
World Cup 2023, SA vs AUS: विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (World Cup 2023, SA vs AUS) के बीच खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका टीम (SA vs AUS) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है. ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए संघर्ष करेंगी. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. कल टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi Final 1) को 70 रन से हराकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई. ऐसे में दोनों टीमें आज इस मैच (World Cup 2023, Semi Final 2) को जीतकर फाइनल में भारत से भिड़ने की पूरी कोशिश करेंगी.
🪙 TOSS
South Africa have won the toss and will bat first in today’s #CWC23 semi-final in Kolkata 🇿🇦🇦🇺
🧢 Tabraiz Shamsi earns his 5️⃣0️⃣th ODI cap#SAvAus #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/igOv5OZ005
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 16, 2023
टॉस जीतकर अफ्रीका की बल्लेबाजी
दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टेम्बा बावुमा ने टॉस के समय कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, यह पल मेरे लिए बहुत मायने रखता है, हमें अपनी प्रक्रियाओं पर टिके रहने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हम पहले भी इन पदों पर रहे हैं. हमारे पास काफी अनुभव है. मैक्सवेल और स्टार्क की टीम में वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें- World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
ये भी पढ़ें- फैन को सरेआम थप्पड़ मारने के बाद Nana Patekar ने मांगी माफी, बोले- गलतफहमी के हुए शिकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.