SA vs AUS: दूसरे सेमीफाइनल में Killer Miller का शतक, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 213 रन

0

World Cup 2023, SA vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (World Cup 2023, SA vs AUS) के बीच खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम (SA vs AUS) ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया है. बारिश से बाधित इस मैच में कंगारू गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और अफ्रीकी टीम को कम रनों पर रोकने में कामयाब रहे. प्रोटियाज टीम के लिए किलर मिलर (David Miller) ने बड़े मैच में शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया को अब फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हालत में जीतना होगा.

सेमीफाइनल मैच में मिलर का शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत बुरे सपने जैसी रही. जहां टीम ने पहले 50 रन के अंदर ही अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा था तभी क्लासेन और मिलर के बीच एक छोटी साझेदारी बनी. हालांकि, जैसे ही दोनों बल्लेबाजों ने आंखें जमाई, पार्ट-टाइम स्पिनर ने क्लासेन (47) को आउट कर दिया. यहां से डेविड मिलर ने टीम की पारी का जिम्मा उठाया. किलर मिलर ने अपने दम पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके चलते प्रोटियाज टीम 212 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें- King Kohli के 50वें शतक पर Sachin Tendulkar का रिएक्शन, सुनाया 15 साल पुराना किस्सा

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी

करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर दिखाया कि वे आईसीसी टूर्नामेंटों के असली चैंपियन क्यों हैं. टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी की और शुरुआत से ही अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में रखा. कंगारुओं के लिए मिचेल स्टार्क और कप्तान पेट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा हेजलवूड और ट्रेविस हेड को 2-2 सफलताएं मिली.

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

ये भी पढ़ें- World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.