SA vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची Australia, खिताबी मुकाबले में Team India से होगी भिड़ंत
World Cup 2023, SA vs AUS: ट्रैविस हेड और स्टीवन स्मिथ की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है. जहां उसका मुकाबला मेजबान भारत से होने वाला है. मैच पर नजर डालें तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका (World Cup 2023, SA vs AUS) को 3 विकेट से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम (SA vs AUS) बल्लेबाजी करने आई और डेविड मिलर (David Miller) के शानदार शतक की बदौलत कंगारू टीम ने 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से पार कर लिया. अब 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 2 बार की चैंपियन भारत टीम से होने जा रहा है.
And then there were two 🇮🇳 🇦🇺
Presenting the #CWC23 finalists 🤩 pic.twitter.com/vv0L57egeY
— ICC (@ICC) November 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया पहुंचा WC के फाइनल में
दक्षिण अफ्रीका के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. कंगारू टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर (29) और मार्श (0) के रूप में लगातार दो झटके देकर मैच में अपनी वापसी कर ली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे छोर से ट्रैविस हेड (62) ने सेमीफाइनल मैच में अपना शानदार वर्ल्ड कप फॉर्म जारी रखा और बेहतरीन अर्धशतक जमाया.
यहां से अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट लेकर मैच में वापसी के दरवाजे खोले, हालांकि छोटे स्कोर के कारण टीम जीत की रेखा पार नहीं कर पाई और आखिर में रोमांचक मुकाबले में 3 विकेटों से हार गई. ऑस्ट्रलिया के विनिंग रन मिचेल स्टार्क के बल्ले से आए जिन्होंने अंत तक खड़े रहकर 16 रनों की बहुमूल्य पारी खेली.
अतं तक लड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम
इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका अंत तक संघर्ष करती रही. टीम के लिए जेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. मैच में दोनों खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा मार्करम और महाराज ने भी किफायती गेंदबाजी की और 1-1 विकेट लिया. रबाडा को भी एक विकेट मिला.
डेविड मिलर का शतक बेकार गया
इससे पहले, टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम की शुरुआत बुरे सपने जैसी रही. जहां टीम ने पहले 50 रन के अंदर ही अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा था तभी क्लासेन और मिलर के बीच एक छोटी साझेदारी बनी. हालांकि, जैसे ही दोनों बल्लेबाजों ने आंखें जमाई, पार्ट-टाइम स्पिनर ने क्लासेन (47) को आउट कर दिया. यहां से डेविड मिलर ने टीम की पारी का जिम्मा उठाया. किलर मिलर ने अपने दम पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके चलते प्रोटियाज टीम 212 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें- World Cup Final मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे PM Modi! 12 साल बाद इतिहास दोहराने की दहलीज पर Team India
दोनों टीम
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
ये भी पढ़ें- World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.