SA vs AUS: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 312 रनों का लक्ष्य, Quinton de Kock ने जड़ा लगातार दूसरा सैकड़ा

0

World Cup 2023 SA vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में आज (12 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच (SA vs AUS) में दक्षिण अफ्रीका के लिए  क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपना लगातार दूसरा शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया को मिला 312 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहतरीन थी. जहां दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की. इसके बाद डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली. डी कॉक के अलावा एडेन मार्क्रम ने भी पारी में अर्धशतक लगाया. दोनों की शानदार पारी की मदद से टीम का स्कोर 311 रनों तक पहुंच गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब इस मैच को जीतने के लिए 312 रनों का लक्ष्य मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अफ्रीकी पारी में स्पिन गेंदबाज ग्लेन मेक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने 2-2 लिए, वहीं कप्तान कमिंस, हेजलवुड और जेम्पा को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

अफ्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.