Rohit Sharma ने खोला Team India का बड़ा राज, बताया क्यों सभी खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी?

0

World Cup 2023, Rohit Sharma: भारतीय टीम ने रविवार (12 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ लीग चरण का आखिरी मैच जीत लिया. इस मैच में ब्लू आर्मी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 160 रनों के बड़े अंतर से वर्ल्ड कप में अपनी लगातार 9वीं जीत हासिल की. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. मैच के  बाद उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने टूर्नामेंट के बारे में कभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा.”

उन्होंने आगे कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो हमें 11 मैच खेलने को मिलेंगे. इसलिए एक समय में एक ही मैच के बारे में सोचना ज्यादा उचित लगता है. हमने टूर्नामेंट में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह वाकई अद्भुत है.’

मैच के बाद रोहित शर्मा का खुलासा

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी उभरकर सामने आया है और जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. हम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलना कभी आसान नहीं होता. हिटमैन शर्मा ने आगे कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाने के लिए बेहतरीन नतीजों की जरूरत होती है, लेकिन हमने माहौल को हल्का रखने की कोशिश की है. प्रत्येक खिलाड़ी के बीच बहुत अच्छा संबंध है.’

ये भी पढ़ें- IND Vs NED: दिवाली पर Team India का डबल धमाका, लीग स्टेज का आखिरी मैच 160 रनों से जीता

लगभग सभी खिलाड़ी ने की गेंदबाजी

इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. जिसमें ज्यादातर गेंदबाजों ने वाइड लाइन गेंदबाजी की, जिस पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया. रोहित ने कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ कई खिलाड़ी ने गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, हमारे दिमाग में छठे गेंदबाज के बारे में विचार चल रहे थे. गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने कई चीजें आजमाईं. हमें मैच के दौरान वाइड यॉर्कर फेंकने की जरूरत नहीं थी, लेकिन हमने किया. यह भविष्य के लिए एक योजना है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.